HomeNATIONALCHHATTISGARHदो पहिया वाहन चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,...

दो पहिया वाहन चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 8 मोटरसाइकिल बरामद

वैभव चौधरी धमतरी। जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल को चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 8 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दो संदेही व्यक्ति मोटर सायकल चोरी करने हेतु रत्नाबांधा चौक तरफ घुम रहे हैं। सूचना पर रत्नाबांधा चौक के पास दो लोगों को मोटरसाइकल सहित पकड़ा गया जिन्होंने अपना नाम महेन्द्र उर्फ अनुभव साहू और थानेश्वर उर्फ करण पाल बताय। संदेही महेन्द्र उर्फ अनुभव से पूछताछ करने पर बताया कि अपने गांव से बस बैठकर धमतरी आकर जिला अस्पताल धमतरी के सामने खड़ी एक प्लेटिना मोटर सायकल को डूप्लीकेट चॉबी से खोलकर चोरी कर ले जा रहा था ग्राम बोरसी के पास पेट्रोल खत्म हो जाने वहीं छोड़कर वापस बस बैठकर धमतरी आया और एक सफेद रंग की एक्टिवा को चोरी किया फिर अपने साथी थानेश्वर उर्फ करण पाल के साथ धमतरी आकर विद्यार्थी कोचिंग सेंटर के पास से एक डिलक्स मोटर सायकल को चोरी किया तथा आरोपी महेन्द्र उर्फ अनुभव अपने गांव से बस बैठकर धमतरी आकर भगवती अस्पताल के सामने खड़ी होण्डा ड्रीम योगा मोटर सायकल, मुख्य चिकित्सा कार्यालय धमतरी के सामने खड़ी एक स्प्लेण्डर मोटर सायकल, रत्नाबांधा रेस्ट हाऊस के बाजू में खड़ी साईन मोटर सायकल, रत्नाबांधा से 3 नग एफ डिलक्स मोटर सायकल को चोरी करना बताया तथा चोरी किये गये मोटर सायकल को छिपाकर रखना तथा 4 नग मोटर को दीपक कंवर को 3000-3000 हजार रूपये में बिकी करना और बिकी रकम खाने – पीने में खर्च हो जाना बताया । आरोपी दीपक कंवर के पास से कुल 04 नग मोटर सायकल बराबद किया गया जिसमें से 03 नग मोटर सायकल का पेंट कर दिया गया। इंजन नम्बर एवं चेचिस नम्बर को मिटा देना बताया । आरोपियों के कब्जे से कुल 8 नग मोटर सायकल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जुमला कीमती 3,60,000 को जब्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. महेन्द्र उर्फ अनुभव साहू पिता टीकम साहू उम्र 26 साल निवासी ग्राम पाहंदा थाना मगरलोड़ जिला धमतरी
  2. थानेश्वर उर्फ करण पाल उम्र 22 साल निवासी रेंगाकठेरा थाना गुण्डरदेही जिला बालोद
  3. दीपक कंवर पिता कुमार सिंह उम्र 25 साल निवासी

चारभाठा थाना मगरलोड़ जिला धमतरी आरोपियों से जब्त मोटर सायकल

  1. एक नग एक्टिवा मोटर सायकल
  2. एक नग होण्डा ड्रीम योगा मोटर सायकल
  3. एक नग होण्डा साईन मोटर सायकल
  4. एक नग स्प्लेण्डर मोटर सायकल
  5. 04 नग एचएफ डिलक्स मोटर सायकल
  6. एक नग घटना प्रयुक्त मोटर सायकल

आरोपी महेन्द्र उर्फ अनुभव साहू पूर्व में पिस्टल के मामले वर्ष 2016 में रायपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उक्त आरोपियों को पकड़ने में सायबर सेल तकनीकी निरीक्षक भावेश गौतम, उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे, उप निरी. रमेश कुमार साहू ( थाना सिटी कोतवाली धमतरी ) सहा. उप निरी, अनिल यदु, आर. कमल जोशी, धीरज डड़सेना, आनंद कटकवार, मुकेश मिश्रा, कृष्ण कन्हैया पाटिल, सितलेश पटेल, झमेल राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments