HomeNATIONALCHHATTISGARHपुलिस ने किया नक्सली को गिरफ्तार, 8 राइफल जब्त

पुलिस ने किया नक्सली को गिरफ्तार, 8 राइफल जब्त

नारायणपुर/रायपुर। सुरक्षा बलों ने कडेमेटा भटबेड़ा जंगल से जनताना सरकार अध्यक्ष को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। इस नक्सली के पास से पुलिस ने 8 हथियार भी बरामद किए हैं। शनिवार को जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन के लिए निकली थी। इससे सर्चिंग के दौरान भटबेडा और कड़ेमेटा के मध्य जंगल में 1 व्यक्ति पुलिस को देखकर छिप रह था। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया पूछताछ करने पर अपना नाम जयसिंह बताया। पुछताछ में उसने बताया कि नक्सलियों के हथियार बोदली गांव के जंगल में छिपा कर रखे हैं उसकी निशानदेही पर डीआरजी की टीम ने बरामद कर लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments