प्रधानमंत्री अनाथ बच्चों के लिए पीएम केयर्स योजना की राशि कल जारी करेंगे

नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पीएम केयर्स फंड से देशभर में चलाई जा रही बच्‍चों की योजना के तहत विभिन्‍न लाभ कल वर्चुअल माध्‍यम से वितरित करेंगे।

प्रधानमंत्री स्‍कूली बच्‍चों के लिए छात्रवृत्ति अंतरित करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान बच्‍चों को आयुष्‍मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना के तहत छात्रव‍ृत्ति और स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड की पासबुक जारी करेंगे।

यह योजना प्रधानमंत्री ने पिछले वर्ष 29 मई को ऐसे बच्‍चों के लिए शुरू की थी जिनके माता-पिता दोनों या कानूनी अभिभावकों की कोविड महामारी से मृत्‍यु हो गई थी। यह योजना 11 मार्च, 2020 से इस वर्ष 28 फरवरी के बीच मृत्‍यु की अवधि के लिए लागू की गई है। योजना का उद्देश्‍य शिक्षा और छात्रवृत्ति के माध्‍यम से ऐसे अनाथ बच्‍चों की व्‍यापक देखभाल और संरक्षण सुनिश्चित करना है। व्‍यवस्थित ढंग से  रहन-सहन और पढ़ाई-लिखाई का खर्च उपलब्‍ध कराने से ऐसे बच्‍चों को सशक्‍त बनाने में सहायता मिलेगी।

योजना के तहत बच्‍चों को 23 वर्ष की उम्र तक 10 लाख रूपये की वित्‍तीय सहायता दी जाएगी और स्‍वास्‍थ्‍य बीमा के माध्‍यम से उनका स्‍वास्‍थ्‍य सुनिश्चित किया जाएगा।बच्‍चों का विवरण दर्ज करने के लिए पोर्टल pmcaresforchildren.in शुरू किया गया है। इस पोर्टल पर पंजीकरण से लेकर अनुमोदन प्रक्रिया और लाभार्थियों के लिए अन्य सभी सहायता उपलब्‍ध है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल वर्चुअल माध्‍यम से देशभर के  लाभार्थी बच्‍चों से बातचीत भी करेंगे। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्‍चे वर्चुअल माध्‍यम से भाग लेंगे।