प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे में मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया

नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश को ऐसा सतत पर्यावरण विकसित करने पर ध्यान देना चाहिए जो मजबूत अर्थव्यवस्था, अपशिष्ट से धन और हरित विकास को प्रोत्साहित करता हो। उन्होंने कहा कि अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत करने के लिए हर शहर में एक आधुनिक कचरा प्रबंधन प्रणाली होनी चाहिए औरआधुनिक अपशिष्‍ट प्रबंधन संयंत्र होने चाहिए।

प्रधानमंत्री ने यह विचार पुणे में मुला-मुथा नदी के पुनरूद्धार और प्रदूषण कम करने से संबंधित परियोजनाओं का शिलान्‍यास करने के बाद व्‍यक्‍त किए। इस नदी के 9 किलोमीटर के क्षेत्र में अमल में लाई जाने वाली पुनरूद्धार योजना पर एक हजार 80 करोड़ रुपये की लागत आएगी। परियोजना के तहत कुल 11 सीवेज उपचार संयंत्रों का निर्माण किया जाएगा, जिनकी संयुक्त क्षमता लगभग चार सौ मिलियन लीटर प्रति दिन होगी।

इससे पहले, उन्‍होंने आज पुणे मेट्रो रेल परियोजना के 12 किलोमीटर खंड का उद्घाटन किया। लगभग 32 किलोमीटर की इस परियोजना पर 11 हजार चार सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। मोदी ने गरवारे मेट्रो स्टेशन पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया और वहां से आनंदनगर स्टेशन तक मेट्रो की सवारी की।

प्रधानमंत्री ने पुणे नगर निगम के परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का भी अनावरण किया। यह प्रतिमा लगभग 9.5 फीट ऊंची है। मोदी ने बानेर में एक सौ ई-बसों और ई-बस डिपो का भी शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि राष्ट्र आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और पुणे का भारत की आजादी में ऐतिहासिक योगदान रहा है। मोदी ने कहा कि उन्‍हें छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के अनावरण का सम्‍मान मिला। उन्‍होंने कहा कि इस प्रतिमा से युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा मिलेगी।

मोदी ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि पुणे के लोगों ने उन्हें पुणे मेट्रो की आधारशिला रखने के लिए आमंत्रित किया था और अब उन्होंने उन्हें इसका उद्घाटन करने का अवसर भी दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पुणे ने सांस्कृतिक, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और विकास के क्षेत्रों में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। उन्‍होंने कहा कि ऐसे में आधुनिक सुविधाएं पुणे के लोगों की जरूरत हैं और सरकार उनकी उम्मीदों को पूरा करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है।

मोदी ने कहा कि पुणे मेट्रो से लोगों की आवाजाही बढ़ेगी और ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्‍याएं खत्म होंगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जो मेट्रो केवल दिल्ली-राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र और अन्य कुछ शहरों में उपलब्‍ध थी, वह अब 24 से अधिक शहरों में उपलब्‍ध है या शीघ्र ही उपलब्‍ध होने वाली है।

मोदी ने कहा कि हमें जल संसाधनों का महत्‍व समझाने के लिए शहरों और जिलों में नदी उत्सव को प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री गतिशक्ति के तहत त्वरित और एकीकृत विकासात्मक परियोजनाओं  पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

प्रधानमंत्री ने पुणे के बालेवाड़ी में आरके लक्ष्मण आर्ट गैलरी-संग्रहालय का भी उद्घाटन किया। संग्रहालय का मुख्य आकर्षण मालगुडी गांव पर आधारित लघु मॉडल है जिसे श्रव्य-दृश्य प्रभावों के माध्यम से जीवंत किया जाएगा। इस संग्रहालय में कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण द्वारा बनाए गए कार्टून भी प्रदर्शित किए जाएंगे।

इस अवसर पर, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार समेत कई गण्‍यमान्‍य व्‍यक्ति मौजूद थे।