प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कॉप 26 पर विश्व नेताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेने ग्लासगो पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इटली के रोम में जी-20 शिखर सम्मेलन और अन्य द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेने के बाद ब्रिटेन के ग्लासगो पहुंचे, जहां वे 26वें अंतरराष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन सम्मेलन-कॉप-26 में हिस्सा लेंगे।
एक ट्वीट में मोदी ने कहा कि रोम में जी-20 शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श उपयोगी रहा।
उन्होंने कहा कि जी-20 सम्मेलन में हमने महामारी से लडने, स्वास्थ्य ढांचे में सुधार, आर्थिक सहयोग बढाने और नवाचार को बढावा देने जैसे वैश्विक महत्व के मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श किया। कल शुरू हुआ कॉप-26 सम्मेलन 12 नवम्बर तक चलेगा। कॉप का उच्चस्तरीय खंड विश्व नेताओं का सम्मेलन आज और कल आयोजित किया जा रहा है।
सम्मेलन में एक सौ बीस से अधिक देशों के राष्ट्रध्यक्ष और शासनाध्यक्ष भाग लेंगे।