बच्चों-शिक्षकों के जान के साथ खिलवाड़, निर्माण कार्य में हो रही बड़ी लापवाही

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर| जिले के मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतों में हो रहे निर्माण कार्यों में धांधली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला है ग्राम पंचायत बौरीडांड के आश्रित गांव चुक्तिपानी का, जहां प्राथमिक शाला में बच्चों और शिक्षकों के उपयोग के लिए बनाए जा रहे शौचालय में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आई हैं।

बताया जा रहा है कि शौचालय का निर्माण 15वीं वित्त से हो रहा है, जिसकी लागत एक लाख रुपये से अधिक बताई गई है। लेकिन, शौचालय निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई है। बिना नींव और बीम बेस के शौचालय खड़ा कर दिया गया। ग्रामीणों ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है।

ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय तो बनाए जा रहे हैं, लेकिन बेसिक स्ट्रक्चर में भारी अनियमितताएं हैं। न प्लेन बीम है, न टॉप बीम। छत भी बस ईंटों से ढक दी गई है, जो बेहद कमजोर और असुरक्षित है। स्थानीय युवक भी इस अव्यवस्थित निर्माण से नाराज हैं और इसे लेकर उन्होंने गहरी निराशा व्यक्त की है।

जब इस संबंध में जनपद पंचायत की सीईओ वैशाली सिंह से बात की गई, तो उन्होंने वही रटा-रटाया जवाब दिया कि जांच कराई जाएगी और कार्रवाई की जाएगी। लेकिन सवाल यह है कि कब तक जिम्मेदार अधिकारी इन धांधलियों पर बस गोलमोल जवाब देते रहेंगे? अब देखना यह होगा कि इस मामले में कब जांच होगी और कब जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।