HomeNATIONALCHHATTISGARHपीजी कॉलेज में पौधा रोपण कर दिया पर्यावरण बचाने सन्देश, एनसीसी के...

पीजी कॉलेज में पौधा रोपण कर दिया पर्यावरण बचाने सन्देश, एनसीसी के छात्रों ने की चित्रकारी

दीपक ठाकुर कवर्धा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीजी कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 1 बजे रखा गया। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी, कॉलेज के प्रचार्य डॉक्टर बीएस चौहान, सदस्य दीपक ठाकुर, वाल्मीकि वर्मा, जय साहू, रौशनी खान कॉलेज स्टाफ व एनसीसी, एनसीसी के छात्र उपस्थित रहे। सभी के द्वारा छात्राओं के द वृक्षारोपण किया गया। जिसमें गुलमोहर एवं नीम के पौधे लगाए गए। पुलिस कप्तान के द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया गया कि
विश्व पर्यावरण दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत करना है। दुनिया में लगातार प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है, जिससे हमारे जीवन पर भी बुरा असर पड़ रहा है। जिसका विशेष ध्यान रखते हुए 5 जून 1972 को संयुक्त राष्ट्र ने इस दिवस की नींव रखी। जिसके बाद से हर साल 05 जून के दिन को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है कहा गया। मोहित माहेश्वरी द्वारा जानकारी दिया गया कि पौधे लगाने के साथ-साथ उसका रखरखाव करना भी अत्यंत महत्वपूर्ण है, तथा हम सबकी जिम्मेदारी है, कि जिन जिन पौधों को हमने आज यहां पर लगाया है, उसका ध्यान रख, उसे सुंदर वृक्ष में बदलने का संकल्प लेकर अपने आसपास के लोगों को भी पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने जागरूक करें। वही एनसीसी के द्वारा पर्यावरण पर चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका अवलोकन कर प्रथम, द्वर्तीय व तृतीय पुरस्कार वितरण किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments