रायपुर महापौर मीनल चौबे से प्लेसमेंट कर्मचारी कल्याण संघ ने की मुलाकात, वेतन भुगतान और श्रम सम्मान निधि सहित मांगों पर चर्चा
रायपुर : रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे से आज प्लेसमेंट कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष संजय एडे़ और संघ के अन्य पदाधिकारियों ने भेंट की और उन्हें महापौर पद का कार्यभार ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस दौरान संघ के अध्यक्ष ने महापौर को बुके भेंट कर सम्मानित किया और प्लेसमेंट कर्मचारियों की प्रमुख समस्याओं और मांगों के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
संघ ने अपनी मांगों को रखते हुए नगर निगम से प्लेसमेंट कर्मचारियों को सीधे वेतन भुगतान करने, उन्हें प्रतिमाह 4000 रुपये श्रम सम्मान निधि देने और उनके कल्याण से जुड़ी अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने की मांग की। इस पर महापौर मीनल चौबे ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए संघ को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर उचित विचार किया जाएगा और उन्हें पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
बैठक के दौरान संघ के पदाधिकारी पवन चवरगुवाल, देवेन्द्र साहू, गिरधारी साहू, मनीष तिवारी, गुलशन ताम्रकार, हेमंत फरिकार, रवि साहू, भोला साहू, ललित साहू, शबाना बेगम, नीलू शर्मा, रीता राव, शकुन हरपाल, संजना हरपाल और सावित्री समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस मुलाकात में प्लेसमेंट कर्मचारियों की समस्याओं और उनके अधिकारों को लेकर व्यापक चर्चा हुई, जिसमें नगर निगम से उनकी स्थिति में सुधार लाने और उन्हें स्थायी लाभ प्रदान करने के विषयों पर भी जोर दिया गया।