HomeNATIONALCHHATTISGARH2 मई को रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प,बेरोजगार युवाओं के लिए जॉब का...

2 मई को रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प,बेरोजगार युवाओं के लिए जॉब का सुनहरा अवसर

रायपुर। शहर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने प्लेसमेंट कैम्प लगाया जाएगा। यह कैम्प 2 मई को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर की ओर से लगाया जा रहा है। स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिया जाएगा।

यह प्लेसमेंट कैम्प जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र-रायपुर, पुराना पुलिस मुख्याल, रायपुर में लगाया जाएगा। इसमें निजी क्षेत्र के नियोजकों एडवांस इंटरनेशनल की ओर से मार्केटिंग एक्सीक्यूटीव, मैनेजर, जनरल मैनेजर, टेली कॉलर एवं बिजनेस ऑफिसर के 19 पदों पर भर्ती होंगी। न्यूनतम स्नातक एवं एम.बी.ए. उत्तीर्ण अनुभवी आवेदकों की भर्ती की जाएगी।

इसी तरह सुमीत सिनफैब, रायपुर की ओर से बिलिंग, सेल्स एक्सीक्यूटीव और हैल्पर के 60 पदों पर 8वीं से 12वीं उत्तीर्ण योग्य अनुभवी आवेदकों की भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए अनुभवी, योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर पर उपस्थित होकर साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। इस प्लेसमेंट कैम्प के दौरान आवेदक को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments