HomeNATIONALCHHATTISGARHVideo: पाइप लाइन फटने से पानी की किल्लत, कलेक्टर ने कहा– निर्माण...

Video: पाइप लाइन फटने से पानी की किल्लत, कलेक्टर ने कहा– निर्माण कार्य के दौरान अक्सर ऐसी परेशानियां होती है

संध्या सिंह

दुर्ग। अफसरों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। सड़क पर महीने भर से धूल के गुबार उड़ रहा रही एजेंसी अब शहरवासियों को पानी के लिए भी तरसा रही है। इधर जिला प्रशासन का कहना है कि शहर में जब इस तरह के संधारण कार्य होते हैं तो ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है।

अफसरों की घोर लापरवाही के कारण आज फिर शहर की जनता को पानी नहीं मिला। सुबह से लोग हलकान रहे जगह जगह हो रहे गड्ढे और फूटी पाइप लाइनों ने भीषण गर्मी के मौसम में जनता को परेशान कर दिया है मालवीय नगर चौक पर एक माह पहले पाइप लाइन का कार्य किया गया। इसके अलावा अस्पताल के सामने भी पाईप।लाइन फोड़ दी गई। याने एक ही दिन में तीन तीन स्थानों की पाइप लाइन फोड़ दी गई। वही अफसरों के काम करने का अंदाज निराला है जिस से जनता परेशान है और पाइप लाइन फूटने से भी लगातार जनता को परेशानियां हो रही है जिला कलेक्टर से जब इस विषय मे बात की गई तो उनका कहना है कि शहर में जब संधारण कार्य होते हैं तो इस तरह की परेशानियां अक्सर देखने को मिलती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments