HomePOLITICALछत्तीसगढ़ में कभी कामयाब नहीं होगा भाजपा का नफरती एजेंडा : कांग्रेस

छत्तीसगढ़ में कभी कामयाब नहीं होगा भाजपा का नफरती एजेंडा : कांग्रेस

महासमुंद। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर अरुण साव के कार्यकाल का एक साल होने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर ने कहा है कि मैं उन्हें बधाई जरूर देती यदि वे प्रदेश को 15 साल तक लूटने वालों के रूप में जनता के बीच बेनकाब हो चुके बाहरी अगुवाओं के चंगुल से मुक्त होकर छत्तीसगढ़ वासियों की मूल भावना के अनुरूप अपनी राजनीतिक उपलब्धियों की कोई लकीर खींच पाते। समुदायों में नफ़रत और हिंसा की आग लगाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने की संघी भाजपाई मानसिकता को ही आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ में भी आग लगाने की कोशिश की गई, जिसे खुद यहां की शांति और भाईचारा पसंद जनता ने ही नाकाम कर दिया।


कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर ने जारी बयान में आगे कहा है कि दरअसल भाजपा के पास कोई मुद्दा बचा नहीं है। साढ़े चार साल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने अपनी न्याय पूर्ण योजनाओं और जन हितैषी नीतियों के साथ प्रदेश में हर वर्ग के उत्थान, प्रगति और खुशहाली के लिए जो काम किए हैं, उससे आज छत्तीसगढ़ महतारी प्रसन्न है। दूसरी ओर केंद्र की भाजपा सरकार अत्याचारी फैसलों से, महंगाई से, बेरोजगारी से आम जनता कराह रही है। भाजपाइयों को जनता के वास्तविक सवालों और मुद्दों पर जवाब देते नहीं बन रहा है। ऐसे में धर्म, संप्रदाय, जाति के नाम पर नफरती एजेंडा को छत्तीसगढ़ में भी आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे छत्तीसगढ़वासी कभी कामयाब होने नहीं देंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments