HomeNATIONALCHHATTISGARHमैट्स यूनिवर्सिटी के कैम्पस में सजा मंडप, छात्रों ने निकाली बारात, गुड्डा-गुड़िया...

मैट्स यूनिवर्सिटी के कैम्पस में सजा मंडप, छात्रों ने निकाली बारात, गुड्डा-गुड़िया की शादी कर मनाया अक्षय तृतीया का पर्व

रायपुर। मैट्स यूनिवर्सिटी के ग्राम गुल्लू,आरंग स्थित मुख्य परिसर में संचालित डीडीयूजीकेवाय (दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना)  के झारखंड एवं छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों ने अक्षय तृतीया के अवसर पर गुड्डे-गुड़िया का विवाह रचाकर सांस्कृतिक आदान प्रदान कर एकता का परिचय दिया। विद्यार्थियों ने विवाह का आकर्षक मंडप बनाया और बारात भी निकाली। खुशियों के वातावरण में छत्तीसगढ़ और झारखंड के विद्यार्थियों ने अक्षय तृतीया के माध्यम से एक-दूसरे के राज्य की संस्कृति और परंपराओं को भी सीखा। मैट्स विश्वविद्या्लय के कुलाधिपति गजराज पगारिया, कुलपति प्रो. केपी यादव, महानिदेशक प्रियेश  पगारिया,  उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांढ, कुलसचिव गोकुलनंदा पंडा ने हर्ष व्यक्त करते  हुए बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, डीडीयूजीकेवाय के विभिन्न प्रदेशों के अलग-अलग स्थानों व धार्मिक मान्यताओं से जुड़े विद्यार्थी लगभग सभी पर्व व त्यौहारों को मनाते हैं। एक-दूसरे की संस्कृति को समझ सकें व ज्ञान अर्जित कर सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments