रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से सचिव, छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग नवा रायपुर अटलनगर से प्रस्ताव मिला था। इस आधार पर पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022 का आयोजन 17 अप्रैल को किया जाना था, किंतु 17 अप्रैल को ‘‘ईस्टर’’ का पर्व होने के कारण पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा की तिथि में पुनः संशोधन किया गया है। अब 24 अप्रैल (पूर्वान्ह) निर्धारित की गई है।
इसी तरह विभिन्न विभागों – (1) छत्तीसगढ़ शासन विधि और विधायी कार्य विभाग, मंत्रालय, अटलनगर रायपुर (2) कार्यालय पंजीयक, सहकारी संस्थाएं, छत्तीसगढ़ रायपुर (3) छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग रायपुर (4) नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ, राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ से प्राप्त प्रस्तावों पर सहायक ग्रेड-3, डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा 24 अप्रैल को होनी थी। इसे भी आगे बढ़ाया गया है। तारीख बाद में जारी की जाएगी। सचिव छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग ने नियमों में संशोधन उपरांत ही विभागों को उक्त पदों पर भर्ती करने कहा है। इसलिए व्यापम की ओर से सहायक ग्रेड-3 डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा की तिथि की जानकारी बाद में दी जाएगी।
पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा की डेट बढ़ी,अब 24 अप्रैल को होगी
RELATED ARTICLES