रायपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर में उपचार के लिए भर्ती मरीज एवं परिजन को गर्मी से राहत मिलेगी। कलेक्टर सौरभ कुमार की ओर से लोक निर्माण विद्युत, यांत्रिकी विभाग के माध्यम से चिकित्सालय प्रबंधन को 110 कूलर उपलब्ध कराया गया है। गर्मी बढ़ने के साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को कोई परेशानी न हो, इस बात को त्वरित संज्ञान में लिया गया। कलेक्टर ने तत्काल कूलरों की व्यवस्था की। डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय प्रबंधन ने मरीजों के हित में किए गए इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया है।
मरीजों और परिजनों को मिलेगी राहत,कलेक्टर ने डॉ.भीमराव अंबेडकर अस्पताल में कराई 100 से अधिक कूलर की व्यवस्था
RELATED ARTICLES