संसदीय सचिव ने किया राशन दुकान का किया शुभांरभ
महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत बोरियाझर में महिला समिति द्वारा संचालित राशन दुकान का शुभांरभ किया। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों को समय पर राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
आज गुरूवार को संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ग्राम पंचायत बोरियाझर पहुंचे। जहां जय बड़ा देव महिला स्व सहायता समिति बकमा द्वारा संचालित राशन दुकान का शुभांरभ किया। इस दौरान उन्होंने दुकान में पर्याप्त मात्रा में राशन सामान की उपलब्धता पर जानकारी ली। संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि हितग्राहियों को समय पर राशन सामान मिलना चाहिए। इसमें किसी तरह कोताही न बरती जाए।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए नई-नई योजनाएं बना रही है। राशन की दुकानें महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से संचालित की जा रही है। सरकार की यह पहल महिला उत्थान की दिशा में एक बेहतरीन प्रयास है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच राजेंद्र मधुकर, कपिल साहू, दिलीप चंद्राकर, चुड़ामणी चंद्राकर, तोषण कन्नौजे, रहीम खान, शेखर सिन्हा, सोहन साहू, घनश्याम यादव, कौशल साहू, युवराज साहू, नंदकुमार साहू, उत्तम मानिकपुरी, रमन साहू, वामन राव भाउ, तुलसी ध्रुव, सावित्री, संतोषी, चंपा बाई, बेदन बाई आदि मौजूद थे।
ग्राम विकास को लेकर सरपंच ने की चर्चा
संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर के प्रवास के दौरान सरपंच राजेंद्र मधुकर ने ग्राम विकास को लेकर चर्चा की। साथ ही विकास कार्यों के लिए मांगपत्र भी सौंपा। सरपंच मधुकर ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को बताया कि उनके प्रयास से गांव में विकास के कई कार्य कराए गए हैं। जिसके लिए संसदीय सचिव का आभार जताते हुए विभिन्न विकास कार्यों की ओर ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने जल्द ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।