नेपाल में संसद भंग, चुनाव अगले साल दो चरणों में अप्रैल और मई में होंगे
नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने आज प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के मंत्रिमंडल की सिफारिश पर संसद भंग कर दी। राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में बताया है कि संसदीय चुनाव अगले वर्ष 30 अप्रैल और 10 मई को होंगे। यह निर्धारित समय से लगभग एक वर्ष पहले होंगे।
पार्टी की बढ़ती अंदरूनी कलह के बीच श्री ओली ने राष्ट्रपति से संसद भंग करने की सिफारिश की थी। इससे पहले, उन्होंने आज सुबह मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई थी।