HomeENTERTAINMENTशादी से पहले बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे परिणीति चोपड़ा और...

शादी से पहले बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, 25 सितंबर को लेंगे फेरे

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इससे पहले दोनों ने उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन किए। दोनों ने मंदिर के नंदी हॉल से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। राघव ने धोती-सोला और परिणीति ने साड़ी पहन रखी थी। कपल ने 30 मिनट तक शांति पाठ पूजन किया। पूजन यश गुरु ने संपन्न कराया। दोनों मंदिर में करीब 1 घंटा रहे। हालांकि मीडिया से बात नहीं की। राघव चड्‌ढा ‘जय महाकाल’ का जयकारा लगाकर रवाना हुए। परिणीति चोपड़ा 8 महीने पहले यानी 25 दिसंबर 2022 को पिता के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंची थीं।

बाबा महाकाल की भक्त हैं परिणीति

महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित यश गुरु के अनुसार, परिणीति बाबा महाकाल की अनन्या भक्त हैं. 26 दिसंबर 2022 को भी वो बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुई थीं. इसके बाद वो अब राघव चड्ढा के साथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आई हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति और राघव 25 सितंबर को राजस्थान में शादी करेंगे। इस दौरान उनके दोस्त और परिवार के लोग शामिल होंगे। ये भी कहा जा रहा है कि शादी के बाद गुरुग्राम में कपल रिसेप्शन भी देगा। कपल ने इसी साल 13 मई को दिल्ली में सगाई की है। इंगेजमेंट सेरेमनी सिर्फ उनके करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में हुई। बता दें कि बीते दिनों परिणीति ने सोशल मीडिया पर राघव के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि हमनें सिर्फ साथ में एक ही बार नाश्ता किया था और मुझे पता था कि ये मेरे लिए बिल्कुल सही हैं। ये सबसे खूबसूरत, शांत और प्रेरणादायक व्यक्ति हैं, जो मेरी जिंदगी में आए हैं। इनका साथ, सपोर्ट, दोस्ती और समझदारी मुझे बहुत पसंद आई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments