फारूख मेमन गरियाबंद। आश्वाशन के तीन महीने बाद भी लंबित मांग पुरा नही होने से नाराज पचायत सचिवों ने कलेक्टर एवं जिला पंचायत के बाहर प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए जल्द मांग पुरा करने के लिए कलेक्टर जिला सीईओ को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर दो दिन के भीतर मांगो पर विचार नही किया जाता तो 9 मार्च को रायपुर में प्रदर्शन कर विधान सभा का घेराव करने का एलान किया है।
गौरतलब है कि पंचायत सचिव काफी लंबे अर्से से परिक्षाअवधि के दो वर्ष पश्चात शासकीयकरण करने की मांग लगातार करते आ रहे हैं, लेकिन मांग पूरी ना होने पर जिले के सैकड़ों पंचायत सचिवों ने शासन प्रशासन से गुहार लगाते हुए आज जिला कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में कलेक्ट्रेट एवं जिला पंचायत पहुंच शासन प्रशासन के विरुद्ध अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया को ज्ञापन सौंपा जल्द लंबित मांग पुरा करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर 9 तारीख को रायपुर में विधानसभा घेराव के दौरान कहीं प्रशासन के द्वारा सख्ती बरती गई तो वे बैरिकेड तोड़कर अपनी मांगे विधानसभा तक पहुंचाएंगे और आंदोलन को और शक्ति से जारी रखेंगे।