HomeNATIONALCHHATTISGARHपंचायत उप चुनाव : रायपुर जिले में 28 जून को सुबह 7...

पंचायत उप चुनाव : रायपुर जिले में 28 जून को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान

रायपुर। जिले के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 के लिए कुल 15 पंच और 4 सरपंच पद के लिए निर्वाचन होना था। आयोग से प्राप्त कार्यक्रम अनुसार 13 जून को अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख थी। कुल 15 पंच पद में से 4 पद रिक्त है। 11 पंच का चयन निर्विरोध हुआ है। इसी तरह 4 सरपंच के पद में से 1 पद रिक्त है, 1 का चयन निर्विरोध हुआ है। 2 पदों के लिए निर्वाचन होना है।
निर्वाचन के लिए डॉ. प्रियंका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर दुर्ग को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक के लिए ज्योति सिंह अतिरिक्त तहसीलदार रायपुर को लाइजनिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। 13 जून को प्रेक्षक की ओर से भ्रमण कर रिटर्निग ऑफिसर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।


उप चुनाव के तहत 28 जून को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। जनपद पंचायत अभनपुर के मंदलोर और तर्री में सरपंच पद का निर्वाचन होगा। सरपंच पद के लिए उक्त पंचायत में 3-3 प्रत्याशी खड़े हुए है। मंदलोर मे 3 तथा तर्री में 4 मतदान केन्द्र बनाया गया है। मतदान अधिकारियों का 21 जून को जनपद पंचायत अभनपुर में सुबह 10.30 बजे से प्रशिक्षण आयोजित है। 27 जून को जनपद पंचायत अभनपुर से मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री प्रदान कर मतदान केन्द्र के लिए रवाना किया जाएगा। मतदान समाप्ति के बाद मतदान केंद्रों पर 28 जून को मतगणना होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments