HomeNATIONALCHHATTISGARHVideo: दुर्ग में सहकारी समितियों के माध्यम से धान खरीदी हुई

Video: दुर्ग में सहकारी समितियों के माध्यम से धान खरीदी हुई

संध्या सिंह

दुर्ग। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप प्रदेश में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू कर दी गई है। और सहकारी समितियों के माध्यम से लगातार खरीदी की जा रही हैं। भूपेश सरकार की घोषणा के बाद प्रदेश में धान खरीदी 1 दिसंबर से प्रारंभ हो चुकी है ।इसी के तहत दुर्ग जिले के ग्राम कुथरेल में भी धान खरीदी की जा रही है धान खरीदी केंद्रों में सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया और एक निश्चित समय अवधि पर सहकारी समितियों द्वारा धान खरीदी की शुरुआत की गई सभी किसान अपनी सुविधा अनुरूप समितियों में धान लेकर पहुंचे किसानों का कहना था।

कि उन्हें सही समय में टोकन मिल गया और खरीदी में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई समिति प्रबंधक टिकेश्वर लाल देशमुख ने बताया कि धान खरीदी को लेकर बार दानों की व्यवस्था कर ली गई है और प्रशासनिक आदेश के अनुसार खरीदी केंद्रों में किसी तरह की शॉर्टेज भी नहीं है साथ ही रखरखाव की भी अच्छी व्यवस्था है। फिलहाल एक दिसंबर से धान खरीदी आरंभ होने के बाद किसानों में उत्साह है और किसान सहकारी समितियों में अपने धान को लेकर पहुंचने लगे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments