छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, दीपक बैज की रेकी पर सरकार को घेरा

रायपुर :  छत्तीसगढ़ विधानसभा में उस समय जोरदार हंगामा खड़ा हो गया जब विपक्ष ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के घर की रेकी कराए जाने के मुद्दे को सदन में उठाया। विपक्षी दलों ने इस मामले को लोकतंत्र पर सीधा हमला बताते हुए इसे सत्ता पक्ष की ओर से विपक्षी नेताओं को डराने और षड्यंत्र के तहत फंसाने की साजिश करार दिया। प्रश्नकाल के दौरान नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने इस गंभीर विषय पर चर्चा की मांग की, लेकिन जब उनकी मांग पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला

तो विपक्षी दलों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सदन की कार्यवाही का पूरे दिन के लिए बहिष्कार कर दिया। इसके बाद विपक्षी विधायक विधानसभा से बाहर निकलकर गांधी प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। हालात को नियंत्रित करने और विपक्ष को मनाने के लिए संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप स्वयं पहुंचे, लेकिन विपक्ष ने उनकी किसी भी बात को मानने से इनकार कर दिया। विपक्षी नेताओं का कहना था कि यह सिर्फ एक व्यक्ति विशेष का मामला नहीं, बल्कि लोकतंत्र की हत्या करने और विपक्ष की आवाज दबाने का एक खतरनाक प्रयास है। उन्होंने मांग की कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच गहरी खाई बन गई है और राजनीतिक माहौल पूरी तरह गरमा गया है।