काबुल हवाई अडडे पर परिचालन फिर से शुरू, भारतीय वायुसेना का विमान भारतीय दूतावासों के कर्मचारियों को लेकर जामनगर पहुंचा
अफगानिस्तान में फंसे राजनयिकों और नागरिकों को निकालने के लिए काबुल हवाई अड्डे से आज तडके सैन्य उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है। अमरीकी सुरक्षा बलों ने विमानों के सुचारू संचालन के लिए हवाई अड्डे पर जमा अनियंत्रित भीड़ को हटा दिया है।
भारतीय वायु सेना का सी-17 विमान अफगानिस्तान के काबुल से भारतीयों को लेकर आज गुजरात के जामनगर पहुंचा। ये विमान जामनगर हवाई अड्डे पर ईंधन भरवाने के बाद दिल्ली पहुंचेगा।
सूत्रों ने बताया है कि विमान ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से बचने के लिए ईरान के रास्ते लम्बा मार्ग अपनाया। भारतीय वायु सेना ने काबुल स्थित दूतावास के कर्मचारियेां के साथ ही भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों और अन्य भारतीय नागरिकों को भी निकाला।