रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पिहरीद में लगभग 105 घण्टों से बोरवेल में फंसे राहुल साहू को बाहर निकाल लिया गया है। तमाम तरीक़े से राहुल को निकालने के प्रयास असफल होने के बाद सुरंग बनाकर राहुल तक पहुंचा गया। बोरवेल से रेस्क्यू करने का यह देश मे पहला इतना बड़ा ऑपरेशन हैं। सुरंग के बाहर से एम्बुलेंस तक कॉरिडोर बनाया गया है। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम प्राथमिक जांच कर रही है। बिलासपुर के अपोलो अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर तैयार है। बता दें कि जैसे ही रेस्क्यू टीम अंदर पहुंची तो बचाव दल को देखकर राहुल ने प्रसन्नता जाहिर की और अपनी आंखें खोली। इस ऑपरेशन में एक चौंका देने वाली घटना घटी, आज शाम उस बोरवेल में एक सांप आ गया था,लेकिन राहुल की जीवटता से वह खतरा भी टल गया।
