ओपी चौधरी ने रचा इतिहास: देश में पहली बार किसी मंत्री ने हाथ से लिखा बजट किया पेश, पारंपरिक अंदाज में दिखी नई पहल
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में ऐतिहासिक क्षण तब आया जब वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने देश का पहला हस्तलिखित बजट पेश किया। 100 पृष्ठों के इस बजट को पूरी तरह उनके हाथों से लिखा गया, जो परंपराओं की ओर वापसी और मौलिकता को बढ़ावा देने का प्रतीक है। ओपी चौधरी ने इसे पारदर्शिता और प्रामाणिकता का नया कदम बताते हुए कहा कि डिजिटल युग में यह अनूठी पहल वित्तीय दस्तावेजों की विश्वसनीयता को और मजबूत करेगी।