उच्‍चतम न्‍यायालय में आज से दो सप्‍ताह तक केवल वर्चुअल सुनवाई होगी

नई दिल्ली :- उच्‍चतम न्‍यायालय कोविड महामारी के बढ़ते संक्रमण और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के फैलाव के कारण आज से दो सप्‍ताह के लिए केवल वर्चुअल तरीके से सुनवाई करेगा।

शीतकालीन अवकाश के बाद उच्‍चतम न्‍यायालय आज से खुल रहा है। उच्‍चतम न्‍यायालय मार्च 2020 से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मामलों की सुनवाई कर रहा था।

पिछले वर्ष अक्‍तूबर में उच्‍चतम न्‍यायालय में फिर से नियमित सुनवाई शुरू हो गई थी।