HomeNATIONALदेश का एक ऐसा गांव जहां हाइली एजुकेटेड स्टूडेंट लेते हैं सनातन...

देश का एक ऐसा गांव जहां हाइली एजुकेटेड स्टूडेंट लेते हैं सनातन संस्कृति की शिक्षा, करते हैं वेद मंत्र का उच्चारण

रायपुर/जयपुर। राजसमंद जिले के चारभुजा के पास कसार गांव में वैदिक कैंप 21 मई से 5 जून तक चला। यहां 20 साल से वेद आधारित शिक्षण संस्कार दिए जाते हैं। अब तक कई हजार स्टूडेंट्स यहां सनातन संस्कृति की शिक्षा ले चुके हैं। सनातन संस्कृति की शिक्षा लेने वालों में हाइली एजुकेडेट लोग और प्रोफेशनल्स भी शामिल हैं। कसार गांव में स्टूडेंट्स वेदों का ज्ञान लेते हैं।

इस गांव में हर साल 15 दिन के लिए स्टूडेंट्स वेद, पुराण और सनातन धर्म-संस्कृति की शिक्षा लेते हैं। छात्र आश्रम व्यवस्था को जीते हैं। नंगे पांव रहते हैं। सात्विक भोजन करते हैं। श्लोक-मंत्र के साथ संस्कार सीखते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments