रायपुर/बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक सनकी आशिक ने ट्यूशन जा रही छात्रा को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। इस हमले से इलाके में सनसनी फैल गई है।
बता दें कि, सुबह-सुबह खून से लथपथ छात्रा की लाश मिली है। शव के पास खून से सनी टंगिया भी मिली है। प्रेम प्रसंग के कारण हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी ने छात्रा की गर्दन पर टंगिया से वार कर हत्या की है।
मिली जानकारी के मुताबिक साकरा गांव के पास हत्या हुई है। बरही गांव में रहने वाला रवि निषाद ने नाबालिग को धारदार हथियार से मार दिया। मौके पर पुलिस की टीम पहुंच कर बॉडी को पीएम के लिए रवाना किया गया है।
मामले में एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि एकतरफा प्रेम प्रसंग का मामला है। बहुत लंबे समय से ये लड़की को परेशान कर रहा था। आज ट्यूशन के लिए जाते वक्त इसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी को पकड़ लिया गया है. आगे की विवेचना जारी है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है।