रायपुर। थाना टिकरापारा इलाके में शनिवार को एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से कुल 15 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त किया गया। गांजा की कीमत 1,50,000 रुपए आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ थाना टिकरापारा में धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी अमन कुमार मिश्रा ( 20 साल) न्यू कोडली दिल्ली 96 थाना अशोक नगर नई दिल्ली का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा को कोंडागांव लाया है। आगे गोंदिया महाराष्ट्र ले जाना था। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ कर रही है।
रायपुर में डेढ़ लाख का गांजा पकड़ाया,पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्यीय तस्कर
RELATED ARTICLES