HomeNATIONALCHHATTISGARHVideo: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बस्तर सम्भाग के 7 जिलों के पुलिस...

Video: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बस्तर सम्भाग के 7 जिलों के पुलिस ने बीहड़ नक्सली क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले महिलाओं का किया सम्मानीत एवं स्वाथ्य शिविर भी लगाए

सतीश साहू

जगदलपुर। ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर पर मंगलवार को बस्तर संभाग के समस्त जिले-बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर,कोन्डागांव, नारायणपुर एवं कांकेर पुलिस द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थाना/चौकी/सुरक्षा कैम्पों के समीप में स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/उपयुक्त शासकीय भवनों में बस्तर पुलिस के पहल पर स्थानीय चिकित्सक/एएनएम/पैरामेडिकल/केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के मेडिकल स्टॉफ के माध्यम से वंनाचल एवं अंदरूनी क्षेत्रों की महिलाओं एवं बालिकाओं हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविर के अतिरिक्त बस्तर संभाग के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में जनसेवा में समर्पित होकर कार्य करने वाले महिला अधिकारी/कर्मचारी, महिला सुरक्षा बल सदस्य, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य क्षेत्र में सेवाएं दे रही महिलाओं को भी पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया।

स्थानीय प्रशासन एवं केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल से समन्वय के साथ बस्तर संभाग अंतर्गत 84 से अधिक स्थानों में बस्तर पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लगभग 1500 महिलाएं लाभान्वित/सम्मानित हुई। पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने आगे बताया कि बस्तर पुलिस द्वारा.,महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता तथा समर्पण भाव से लगातार किये जा रहे कार्य से क्षेत्र की जनता व पुलिस के मध्य संबंध मजबूत एवं सकारात्मक हो रहा है।

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा यह भी बताया गया कि बस्तर संभाग के वंनाचल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बालिकाओं तथा महिलाओं को जबरन हिंसात्मक गतिविधि में शामिल कर उन्हें प्रताड़ित करने वाले माओवादियों का खात्मा अतिशीघ्र किया जाकर क्षेत्र की महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके इच्छानुरूप स्वतंत्र जीवन जीने का अनुकूल वातावरण बस्तर पुलिस एवं सुरक्षा बल द्वारा अतिशीघ्र निर्मित किया जावेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments