राष्ट्रव्यापी निशुल्क कोविड टीकाकरण अभियान के पहले दिन अब तक रिकॉर्ड लगभग 80 लाख टीके लगाए गए

नई दिल्ली :- कोविड टीकाकरण के क्षेत्र में देश ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। देशभर में कल लगभग 80 लाख लोगों को टीके लगाए गए हैं। अब तक 28 करोड़ 80 लाख लोगों को कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देशभर में सबसे बड़े नि:शुल्क टीकाकरण अभियान के पहले दिन ही यह कीर्तिमान अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
केन्द्र सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान आज से शुरू किया है। इसका मुख्य उद्देश्य प्रतिदिन होने वाले टीकाकरण की गति को रफ्तार देना है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग किसी भी सरकारी टीकाकरण केन्द्र पर मुफ्त में टीका लगवा सकते हैं।
केन्द्र सरकार कुल टीका उत्पादन का 75 प्रतिशत राज्य सरकारों को नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी। किसी भी राज्य सरकार को टीकाकरण के लिए कोई राशि खर्च नहीं करनी होगी। सरकारी और निजी सभी तरह के टीकाकरण केन्द्रों पर अब पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। कोविन ऐप पर पंजीकरण अब अनिवार्य नहीं है।
दिल्ली निवासी नरेश सैनी ने केन्द्र सरकार द्वारा कोविड टीके को मुफ्त में उपलब्ध कराने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने सभी से कोविड टीका लगवाने की अपील भी की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कोविड टीकाकरण के क्षेत्र में आज जो कीर्तिमान बना है, वो अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि कोविड की लड़ाई में टीका ही सबसे प्रभावी हथियार है। मोदी ने उन सभी लोगों को बधाई दी, जिन्होंने आज टीका लगवाया है।
उन्होंने अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं की भी सराहना की, जिनके प्रयासों से ही लोगों को टीके लग सके।