पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन पर , 7 दिन के राष्ट्रीय शोक , कई स्कूल- कॉलेज बंद हैं

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने कल यानी 26 दिसंबर 2024 को 92 साल की उम्र में दिल्ली स्थित एम्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. उनकी मौत की पुष्टि होते ही केंद्र सरकार ने 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक (26 दिसंबर 2024 से 01 जनवरी 2025) की घोषणा की है. ऐसे में देशभर के स्टूडेंट्स कंफ्यूजन में हैं कि आज स्कूल बंद है या नहीं.

कल रात तबीयत बिगड़ने पर डॉ. मनमोहन सिंह को AIIMS के इमरजेंसी वॉर्ड में एडमिट कराया गया था. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर एम्स से उनके सरकारी आवास पर ले जाया गया. एम्स ने रात करीब 9.51 बजे उनकी मौत की जानकारी दी थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शोक घोषित करने के साथ ही सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द करने का ऐलान भी किया है.

पूर्व प्रधानमंत्रियों के निधन पर सरकार राष्ट्रीय शोक की घोषणा करती है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहता है और सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहता है. हालांकि, स्कूल और अन्य संस्थानों के लिए अवकाश की घोषणा का फैसला राज्य सरकार पर निर्भर करता है. इसका मतलब है कि यूपी, एमपी, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे या नहीं, इसका निर्णय वहां की सरकार खुद लेगी.