रायपुर । क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी के जन्मदिन के अवसर पर आज अमित जोगी को जन्मदिन की बधाई देने वालों का दिन भर तांता लगा रहा। इस अवसर पर कई समाजिक संगठन के पदाधिकारी, समाज सेवी, व्यापारी-पेशा से जुड़े लोग सहित प्रदेश भर से जोगी कांग्रेसी सागौन बंगला पहुंचे और अमित जोगी को जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान जोगी कांग्रेसियों ने नारियल से तौल कर अमित जोगी का सम्मान किया वहीं अमित जोगी सावन के पवित्र माह में राजधानी के बूढ़ापारा स्थित बूढ़ेश्वर मंदिर में जाकर पूजा अर्चना किया और प्रदेश की खुशहाली की कामना की इस दौरान विशेष रूप से पार्टी सुप्रीमो डॉ रेणु जोगी और डॉ ऋचा जोगी उपस्थित थी।
श्री अमित जोगी को बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से तिलकराम देवांगन, महामंत्री महेश देवांगन,जनरैल सिंह भाटिया, गीतांजलि पटेल, भगवानू नायक, अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू, छत्तीसगढ़ छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी, जिला अध्यक्ष संदीप यदु, निलेश चौहान, अश्वनी यदु, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जगद्गुरु श्री मनहरन दास जी, उदय चरण बंजारे, रीति देशलहरा, मनोज बंजारे, संजू धृतलहरे, प्रशांत त्रिपाठी, ईश्वर उपाध्याय, शमसुल आलम, गजेंद्र देवांगन, मनीष त्रिपाठी, सनी होरा, हरीश कोठारी, नावेद कुरैशी, भगत हरबंश, राजा बंजारे, सुजीत डहरिया, खीरदास जांगड़े, दीनदयाल कुर्रे, किरण टंडन, चक्रधारी महिलांग, गणेश चालक, आदित्य डेविड, विष्णु लोधी, डोमन देशलहरा, संजीव खरे, अविनाश साहू, सत्येंद्र गुलेरी, भुनेश्वर निषाद, तरुण सोनी, हर्ष पाल, सोनू मौर्या सहित बड़ी संख्या में जोगी कांग्रेसी उपस्थित थे।