रायपुर। भाजपा के कद्दावर नेता स्व. ओमप्रकाश पुजारी की जन्मतिथि पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। हीरापुर स्थित प्रेरणा ब्लाइंड स्कूल में बच्चियों को त्रिओम संस्था ने चादर व भोजन पैकेट वितरित किया। साथ ही प्रेरणा संस्था की 85 बच्चियों की ओर से सामूहिक भजन प्रस्तुत कर स्व. ओमप्रकाश पुजारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्व. ओमप्रकाश पुजारी फ़ाउंडेशन के सदस्यों की ओर से संचालित ‘त्रिओम’ सेवा परमो धर्मः को चरितार्थ करती यह संस्था सेवा के लिए सदैव तत्पर है। इस अवसर पर अंजय शुक्ला ने स्व. ओमप्रकाश पुजारी के संस्मणों और योगदान को याद किया। संस्था के सभी सदस्यों ने चादर व भोजन पैकेट वितरण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से
अध्यक्ष महिला मंडल गौड़ ब्राह्मण समाज प्रतिमा ओमप्रकाश पुजारी, प्रदेश संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंजय शुक्ला, अरुणा शुक्ला, अंजिनेश अंजय शुक्ला – आयुशी अंजिनेश शुक्ला (उच्च न्यायालय अधिवक्ता), विवेक महर्षि, ममता महर्षि, प्रदेश कार्यालय प्रभारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दिवाकर अवस्थी,आधिरायन शंकर शुक्ला एवं स्वेत साहू उपस्थित थे।
