HomeNATIONALCHHATTISGARH3 मई को मुख्यमंत्री रायपुर और भिलाई में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे...

3 मई को मुख्यमंत्री रायपुर और भिलाई में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल,शेड्यूल जारी

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 मई को राजधानी रायपुर और भिलाई में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे राजधानी रायपुर के ईदगाह भाठा मैदान में ईद-उल-फितर कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर 12 बजे कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के साथ ही अक्ती तिहार एवं माटी पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कृषि महाविद्यालय रायपुर के सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न परियोजनाओं का डिजिटल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं शुभारंभ करने के साथ ही छात्रों और कृषकों को पुरस्कार वितरण एवं हितग्राहियों को सामग्री का वितरण करेंगे।
मुख्यमंत्री बघेल अपरान्ह 3 बजे रायपुर से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 3.30 बजे छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय नेवई भिलाई पहुंचेंगे। यहां विकास कार्याें का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद हेलीकाप्टर से 4.55 बजे रायपुर लौट आएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments