रायपुर। कलेक्टर सौरभ कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति और सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक 17 मई को होगी। दोपहर 2 बजे से कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में बैठक की जाएगी। राजीव युवा मितान क्लब के तहत जिला स्तर पर क्लबों के गठन की प्रक्रिया पूर्ण करने एवं सक्रिय किए जाने के संबंध में बैठक होगी। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होने कहा है।
इसी तरह जिला पंचायत रायपुर की सामान्य सभा की बैठक 27 मई को दोपहर 12 बजे से कलेक्टोरेट परीसर स्थित जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने सभी संबंधितों को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।
17 मई को कलेक्टर लेंगे राजीव युवा मितान क्लब के संबंध में बैठक,27 मई को सामान्य सभा…
RELATED ARTICLES