HomeNATIONALCHHATTISGARH3 जुलाई को एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा,व्यापम ने जारी...

3 जुलाई को एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा,व्यापम ने जारी की समय सारणी

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की ओर से आयोजित एमएससी नर्सिंग (MSCN22) एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग (PBN2) की प्रवेश परीक्षा 3 जुलाई को होगी। प्रथम पाली में एमएमसी नर्सिंग (MSCN22) की प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक 7 परीक्षा केन्द्रों में एवं द्वितीय पाली में पोस्ट बेसिक नर्सिंग (PBN22) की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक 8 परीक्षा केन्द्रों में संचालित की जाएगी। कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर रूचि शर्माको नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
अपर कलेक्टर ने बताया कि प्रथम पाली में 2422 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली मे 2746 परीक्षार्थी पराक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशानिर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजेशन, मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments