HomeNATIONALCHHATTISGARHराजभवन सचिवालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने नक्सलवाद और हिंसा के खिलाफ ली शपथ

राजभवन सचिवालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने नक्सलवाद और हिंसा के खिलाफ ली शपथ

रायपुर। झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर राजभवन सचिवालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने नक्सल हिंसा में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। दो मिनट का मौन धारण किया और नक्सलवाद और सभी प्रकार की हिंसा के खिलाफ शपथ ली।
इस अवसर पर समस्त कर्मचारियों ने राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता पर दृढ़ विश्वास रखते हुए, नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की निष्ठापूर्वक शपथ ली। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य को पहले की तरह शांति का टापू बनाने के लिए दृढ़संकल्पित रहने की शपथ ली।


इस दौरान राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो, विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, उपसचिव दीपक कुमार अग्रवाल, नियंत्रक हरबंश मिरी, डॉ. रूपल पुरोहित एवं डॉ. शिशिर साहू सहित राजभवन सचिवालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments