HomeNATIONALBIG NEWSआपत्तिजनक वेब सीरीज होगा बैन, सीएम ने कहा-युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख...

आपत्तिजनक वेब सीरीज होगा बैन, सीएम ने कहा-युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख हो रही

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में आपत्तिजनक वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगा सकती है। सीएम शिवराज दशहरा मैदान, तात्या टोपे नगर में देवकीनंदन ठाकुर जी के प्रवचन कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहा उन्होंने महाराज देवकीनंदन ठाकुर के प्रवचन सुने और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज जी ने सीएम शिवराज को राम दरबार भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराज जी भागवत कथा कह रहे हैं। मैं आजकल लाडली बहना कथा कह रहा हूं। सीएम चौहान ने कहा है कि महाराज श्री देवकीनंदन ठाकुर जी ने आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध की बात की। युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख हो रही। इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाएगी। साथ ही नशे पर नियंत्रण के पूरे प्रयास किए जाएंगे। अभी हाल ही में प्रदेश में शराब अहाते बंद किए गए हैं, जो इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments