बालोद : पत्रकार हित के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ प्रदेश की अग्रणी संस्था पत्रकार महासंघ जो एक पंजीकृत संस्था है छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार विस्तार किया जा रहा है जिसके बैनर तले जिला बालोद में शपथग्रहण समारोह विश्राम गृह में रखा गया था. इस शपथग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव वं विशिष्ट अतिथि प्रदेश संरक्षक विश्व प्रकाश शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती निहारिका रहे.
शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बालोद, गरियाबन्द, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर राजनांदगांव जिलों के महिला व पुरुष पत्रकारों की उपस्थथित रही शपथग्रहण के पहले सर्वप्रथम माँ सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित पूजा अर्चना कर शपथग्रहण समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
बालोद जिला पत्रकार महासंघ के सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथ व अन्य सभी अतिथियों का पुष्प हार व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात शपथग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि सुनील कुमार यादव ने जिला बालोद के पदाधिकारियों को संघ संगठन के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ दिलाया।

विशिष्ट अतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती निहारिका ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन से राज्य में पत्रकार महासंघ के बढ़ते संगठनात्मक ढाँचे व महिला पत्रकार विंग के माध्यम महिलाओं का अधिक से अधिक पत्रकारिता के क्षेत्र में आने प्रोत्साहित किया वहीं संगठन के वरिष्ठ विशिष्ट अतिथि प्रदेश संरक्षक शर्मा ने कहा इतने वर्षों के पत्रकारिता में अपने मय ने कई संगठन देखे मगर इस संगठन जैसा आज तक नहीं देखा तो पत्रकारों के हित को लेकर चल रही है और इतने कम समय में राज्य के कई जिलों में लगातार पत्रकार महासंघ गठित किया जा रहा है और लोग स्वता आकर हम से जुड़ रहे है.
प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने अपने सारगर्भित उद्बोधन से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पत्रकार अपने प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि के जीवित पंजीयन आईडी कार्ड साथ रखें। पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ पंजीकृत संस्थान के विषय नियम अनुशासन का संक्षिप्त विवरण करते हुए यादव ने अपने संगठन के माध्यम राज्य के बारहवीं पास होनहार विद्यार्थियों को पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे लाने और बैचलर आफ जर्नलिज्म की पढ़ाई करने हेतु पत्रकार महासंघ की ओर से मदद करने की बात कही
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बालोद जिला अध्यक्ष बोधन भट्ट ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बालोद जिला में संगठन के कार्यों, को लेकर लगातार विस्तार किया जा रहा है पत्रकार महासंघ के जिला कार्यालय की स्थापना के बाद जिला के अन्य ब्लाकों में भी गठन किया जा रहा है.
जिलाध्यक्ष ने प्रदेश पदाधिकारियों के निर्देशानुसार संगठन (पत्रकार महासंघ) से जुड़े सदस्यों के लिए पत्रकार कल्याण सहायता कोष प्रारंभ किए है जिसमे से प्रत्येक सदस्य प्रतिदिन 1 रूपए साल के 365 जमा कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
मंच संचालन जिला महासचि विजय पारख ने किया
कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारियों सहित प्रदेश सदस्य सैयद वली आजाद, विक्रम हलदार, मिलन राय, सुनीलकुमार, प्रोनीत दत्ता कोंडागांव जिलाध्यक्ष श्रीमती अनामिका सहारे, बालोद जिला उपाध्यक्ष असवन साहू, सचिव नरेंद्र साहू, दीपक मसीह, मिडिया प्रभारी नरेन्द्र सोनवानी, खिलावन चंद्राकर, मीनू साहू, दीपक देवांगन, अशोक चंद्राकर, भरत साहू गुंडरदेही ब्लॉक अध्यक्ष,हिमांशु सुश्री युगल किशोरी, देवधर साहू, अनिल साहू, मोहम्मद इमरान खान नारायणपुर से संतोष मरकाम रूप चंद सहित विभिन्न जिलों के सदस्य पदाधिकारी गण उपस्थित हुए.