रायपुर नगर निगम चुनाव के बाद पार्षदों और मेयर का शपथ ग्रहण समारोह, एजाज ढेबर के बयान ने खींचा ध्यान
रायपुर : रायपुर नगर निगम चुनाव में मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड से निर्वाचित पार्षद अर्जुमन ढेबर ने कलेक्टर कार्यालय में शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व महापौर एजाज ढेबर समेत बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद थे। शपथ ग्रहण के दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल पर अर्जुमन ढेबर ने मजाकिया लहजे में कहा, “पार्षद पद की शपथ में लूं या ये, बात एक ही है,” जिसके बाद पीछे खड़े एजाज ढेबर मुस्कुराते हुए भौहें मटकाते नजर आए।
शपथ लेने के बाद अर्जुमन ढेबर ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब्दुल रऊफ वार्ड के लोगों ने बीते दस वर्षों के कार्यों को देखने के बाद उन पर भरोसा जताया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह वार्ड मूल रूप से एजाज ढेबर का ही है और यह जीत दोनों के लिए खुशी की बात है। अर्जुमन ने बताया कि वह शहर से बाहर होने की वजह से पहले आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सकीं, इसलिए उन्होंने अब कलेक्टर कार्यालय में शपथ ली।
शपथ ग्रहण के बाद जब मीडिया ने पूर्व महापौर एजाज ढेबर से कार्यक्रम में उनके आमंत्रण को लेकर सवाल किया तो उन्होंने नगर निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें और पूर्व महापौर किरणमई नायक को समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था। उन्होंने इशारों में कहा कि नगर निगम में अगर कोई किसी को “रिमोट कंट्रोल” से संचालित करेगा, तो यह सही नहीं होगा। उन्होंने नव-निर्वाचित महापौर मीनल चौबे को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें अपने विवेक, ज्ञान और अनुभव से निर्णय लेने चाहिए, न कि बाहरी दबाव में आकर।
इसके अलावा, नगर निगम को गंगाजल से पवित्र करने की बात पर एजाज ढेबर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि नगर निगम लोकतंत्र का मंदिर है, जो पहले से ही पवित्र है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर इसे शुद्ध करने की जरूरत समझी जा रही है तो क्या प्रदेशभर में निर्वाचित पार्षदों, नेता प्रतिपक्ष और सभापतियों का भी शुद्धिकरण जरूरी है? उन्होंने इस बयान को अपमानजनक करार दिया और इसे लेकर स्पष्ट जवाब मांगा।
रायपुर नगर निगम में नव-निर्वाचित मेयर मीनल चौबे ने भी गुरुवार को अपना शपथ ग्रहण किया। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने उन्हें पद की शपथ दिलाई, साथ ही सभी वार्ड पार्षदों को भी शपथ ग्रहण कराया गया। इस मौके पर मीनल चौबे ने “जय श्री राम” का नारा लगाया। दिलचस्प बात यह रही कि शपथ ग्रहण से पहले नगर निगम के मेयर चैंबर में कुर्सी की दिशा भी बदल दी गई।
शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के इनडोर स्टेडियम में भव्य रूप से आयोजित किया गया, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, दोनों उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे। इस दौरान निगम प्रशासन और महापौर के आगामी कार्यों को लेकर चर्चाएं हुईं और नगर निगम के विकास को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए गए।