हवाई अड्डों पर यात्रियों की संख्या कोविड से पहले जैसी स्थिति में -हरदीप सिंह पुरी
नई दिल्ली :- केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि घरेलू उडानों को चरणबद्ध तरीके से शुरू किए हुए छह महीने हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डों पर यात्रियों की संख्या कोविड के समय से पहले की स्थिति में पहुंच चुकी है।

पुरी ने बताया कि कल लगभग तीन हजार 808 घरेलू उड़ानें संचालित की गईं जिनमें दो लाख 38 हजार से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया।
कोविड महामारी के कारण एक महीने से अधिक समय तक स्थगित रहने के बाद देश में घरेलू उड़ानों का चरणबद्ध संचालन 25 मई से शुरू किया गया।
