रायपुर। छत्तीसगढ़ में रोजाना कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। इसी के साथ एक्टिव केस में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। धीरे-धीरे प्रदेश में कोरोना की रफ्तार 100 के पार हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने रात 8 बजे की स्थिति में मेडिकल बुलेटिन जारी की है। इसके मुताबिक सोमवार को प्रदेश में 18 जिलों में कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। कुल 125 नए केस सामने आए हैं। 64 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। आज किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।


