HomeNATIONALCHHATTISGARHरविवि में NSUI नेताओं ने जमकर किया हंगामा, जानें पूरा मामला

रविवि में NSUI नेताओं ने जमकर किया हंगामा, जानें पूरा मामला

रायपुर। पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी में इस बार के परीक्षा परिणाम को लेकर NSUI ने यूनिवर्सिटी का घेराव कर हंगामा कर दिया। दरअसल, विश्वविद्यालय के तहत आने वाले कॉलेजों में बीसीए की परीक्षा में ज्यादातर छात्र फेल हो गए हैं। जिसके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए NSUI के कार्यकर्ता काले कपड़े पहनकर यूनिवर्सिटी में पहुंचे और जमकर नारेबाजी भी की। कार्यकर्ताओं ने पेपर जांच में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कुलपति को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है।

विश्वविद्यालय में प्रदर्शन के दौरान NSUI के रायपुर जिला महासचिव रजत ठाकुर ने बताया कि ‘बीसीए फर्स्ट ईयर के 810 छात्रों में 359 छात्र फेल हो गए हैं। वहीं 284 स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री आई है। रिजल्ट इतना खराब है कि करीब 20 फीसदी छात्र ही पास हो पाए हैं।’ उन्होंने मांग की है कि पेपर जांच में हुई लापरवाही की जांच की जाए। इस पर कोई एक्शन नहीं लेने की स्थिति में विश्वविद्यालय में उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments