वैभव वैभव धमतरी। नगर पंचायत आमदी में महंगाई के विरोध में एनएसयूआई के गौतम वाधवानी के उपस्थिति में एवं एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष आमदी के नेतृत्व में महगाई के विरोध मे खाली सिलेंडर रख कर लकड़ी जलाकर चूल्हे में चाय बनाकर कर बाजार चौक में प्रदर्शन किया गया। एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी केंद्र पर तब सिलेंडर की कीमत 450 रूपये प्रति सिलेंडर थी लेकीन 2014 जब से मोदी सरकार बैठी है सिलेंडर का दाम दिनों दिन उछलते जा रहा है आज के समय सिलेंडर के दाम 980 रुपये के आस पास है पूर्व में सिलेंडर में सब्सिडी दी जाती थी पर आज वर्तमान समय पर सिलेंडर में सब्सिडी भी प्रदान नही की जा रही है जिसका पूरा भर आम जनता पर पड़ रहा है।। क्या मोदी की यही महिला सकशक्ति करण की नीति है जिससे घृणि महिलाओ के ऊपर सीधा महगाई का भार डाला जा रहा है।जिसके खिलाफ एनएसयूआई धमतरी पुर जोर विरोध करती है। जिसमे मुख्य रूप से एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी, घनानंद साहू, व्यास नारायण निषाद, पिंटू देवांगन ,ऋषभ ठाकुर, अजय सिन्हा, टिकेन्द्र सिन्हा ,विलाश देवांगन, मोतीलाल साहू, सोहिल साहू ,योगेश कुम्भकार, कुंदन साहू ,पुरुषोत्तम सेन, गोपी साहू, विकास प्रजापति, कौशल साहू ,राजेन्द्र साहू ,रिटेश पटेल एवं अन्य उपस्थित रहे।
महंगाई के विरोध में एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
RELATED ARTICLES