रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर रविवार को बीटीआई मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय श्रमिक सम्मेलन में बड़ी घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने श्रम विभाग की अलग अलग योजनाओं के हितग्राहियों से मुलाकात की और उन्हें सामग्री वितरित की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्रमिकों के बच्चों के साथ खेलते हुए भी नजर आए। एक बच्ची को मुख्यमंत्री ने गोद में उठाकर प्यार किया तो वहीं एक अन्य बच्ची को उन्होंने अपने हथेली पर खड़ा कर उसे दुलार दिया। इस अवसर पर श्रम विभाग की योजनाओं की जानकारी देने वाली पत्रिका का विमोचन मुख्यमंत्री एवं उपस्थित अतिथियों ने किया। मुख्यमंत्री बघेल ने नोनी सशक्तीकरण योजना में 18 वर्ष की आयु सीमा में 3 वर्ष की वृद्धि करने की घोषणा की। अब योजना का लाभ 21 वर्ष तक की बालिकाओं को मिलेगा। मुख्यमंत्री बघेल ने एक मई को शुरू की गई मितान योजना के बारे में भी घोषणा की है कि दूसरे चरण में ये योजना ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नोनी सशक्तिकरण योजना ,ननिहाल छात्रवृत्ति योजना ,मेधावी छात्रवृत्ति योजना, भगिनी प्रसूति सहायता योजना, मुख्यमंत्री ई-रिक्शा योजना सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को चेक भी वितरण किया।
अब 21 वर्ष तक बालिकाओं को मिलेगा नोनी सुरक्षा योजना का लाभ,सीएम ने की घोषणा
RELATED ARTICLES