HomeNATIONALCHHATTISGARHअब कार में डस्टबीन रखना अनिवार्य,नहीं रखने पर कटेगा चालान

अब कार में डस्टबीन रखना अनिवार्य,नहीं रखने पर कटेगा चालान

रायपुर। राजधानी रायपुर को राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में देश का नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाने नई शुरुआत की गई है। कार चालकों को जयस्तंभ चौक में कार डस्टबीन दिया गया। महापौर एजाज डेबर ने कहा कि हम सभी का संकल्प है कि जनभागीदारी से रायपुर शहर को देश का स्वच्छ शहर नंबर 1 बनाना है। अक्सर देखा गया है कि डस्टबीन नहीं होने के कारण कार चालक एवं कार में बैठे लोग गुटखा पाउच रेपर, पन्नी, प्लास्टिक आदि कार बैठे-बैठे सडक पर डाल देते हैं। इससे सड़क पर गंदगी फैली दिखती है। यदि कार चालक कार में डस्टबीन रखकर चलेंगे और पाउच रेपर आदि सड़क पर न डालकर डस्टबीन में रखेंगे तो रायपुर की सड़कें साफ दिखेंगी। हम सब मिलकर सामुहिक सहयोग से रायपुर को देश का सबसे स्वच्छ शहर संकल्प पूर्वक बना सकेंगे।
महापौर ने कहा कि सभी कार डीलर्स को निर्देशित किया गया है कि नई कार क्रय करते समय डस्टबीन साथ में अनिवार्य रूप से दिया जाए। डस्टबीन न रखकर कार चलाने वालों पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। महापौर ने नगर निगम की ओर से सभी कार चालकों से डस्टबीन रखकर कार चलाने और रायपुर को स्वच्छ बनाने भागीदार बनने का आव्हान किया।
महापौर एजाज ढेबर ने सभापति प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव, चैम्बर के अध्यक्ष अमर पारवानी, उदगम सामाजिक संस्था ने कार डस्टबीन बांटे। बता दें कि नगर निगम की पहल पर संस्था ने आगे आकर स्वस्फूर्त 200 कार डस्टबीन जागरूकता अभियान के तहत कार चालकों को देने नगर निगम को प्रदत्त किए। संस्था की अनिता खंडेलवाल सहित एमआईसी सदस्य सुन्दरलाल जोगी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, जोन अध्यक्ष हरदीप सिंह होरा बंटी, मन्नू विजेता यादव, जोन अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव, एल्डरमेन अफरोज अंजुम ने इस दौरान लगभग 100 कारों सहित स्कूल बस, शासकीय वाहनों, यातायात पुलिस वाहन, पुलिस पेट्रोलिंग वाहन को कार डस्टबीन प्रदत्त कर जागरूकता लाते हुए सफाई के प्रति सजग बनाने का कार्य किया। रायपुर को स्वच्छ रखने भागीदारी दर्ज करवाने अनुरोध किया। अभियान राजधानी शहर में निरंतर रायपुर को स्वच्छ शहर नंबर 1 बनाने जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments