25 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली नेता गिरफ्तार,40 साल से सुरक्षा बलों को थी तलाश
कांकेर । कांकेर पुलिस ने वरिष्ठ माओवादी नेता प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव SZCM रैंक के नक्सली को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार किया। सक्रिय उत्तर सब जोनल ब्यूरो में Logistics Supply एवं MOPOS Team का इंचार्ज। प्रभाकर राव नक्सल संगठन में विगत् 40 वर्षों से सक्रिय रहकर कार्य कर रहा था। छत्तीसगढ़ राज्य सहित कई अन्य राज्यों में गिरफ्तार शीर्ष नक्सली प्रभाकर राव के विरूद्ध दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है। Logistic Supply एवं Logistic इंचार्ज, ओड़िसा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के शीर्ष माओवादी लीडरों का करीबी सहयोगी।
पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया माओवादी प्रभाकर राव सीसीएम सदस्य प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव के ऊपर शासन द्वारा 25 लाख का ईनाम घोषित है।
कांकेर पुलिस ने यह भी बताया कि विगत कुछ दिनों से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के उत्तर बस्तर सब जोनल ब्यूरो के सीनियर माओवादी कैडर प्रभाकर राव की गतिविधि जिला कांकेर क्षेत्र में परिलक्षित होने की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा उक्त आसूचना पर तस्दीकी की जा रही थी। इस दौरान दिनांक 22.12.2024 को जिला कांकेर के थाना अंतागढ़ क्षेत्रान्तर्गत पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी कार्यवाही में प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार माओवादी प्रभाकर राव से लगातार पूछताछ कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, जगदलपुर सुन्दरराज पी. द्वारा यह बताया गया कि बस्तर संभाग अंतर्गत माओवादियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के सिलसिले में वर्ष 2024 में अब तक कुल 884 माओवादी कैडरों की गिरफ्तारी की जाकर उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।