महाराष्ट्र में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. मगर टिकट की डिमांड अभी से ही होने लगी है. बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अगर 2024 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो किसी भी पार्टी के लिए अच्छा नहीं होगा. उन्होंने बुधवार को एक कार्यक्रम में दौरान ये बातें कही. अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जब उनसे टिकट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी मुझे क्यों क्यों नहीं टिकट देगी.
पंकजा ने कहा कि मुझे जैसे उम्मीदवार को चुनाव में टिकट नहीं देना किसी भी पार्टी के लिए अच्छा नहीं होगा. अगर वे इस तरह का कोई भी फैसला करते हैं तो उन्हें लोगों के सवालों का जवाब जरूर देना पड़ेगा. बता दें कि पंकजा मुंडे को 2019 में उनके चचेरे भाई और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने पार्ली विधानसभा सीट पर हरा दिया था.
पंकजा (Pankaja) को 19 करोड़ का नोटिस
पंकजा के इस बयान के बाद से कयासों का दौर शुरू हो गया है. बता दें कि पंकजा इस समय बीजेपी (BJP) से साइडलाइन चल रही हैं. दो दिन पहले केंद्र सरकार ने पंकजा मुंडे को बड़ा झटका दिया है. जीएसटी विभाग ने उन्हें 19 करोड़ रुपये की GST का नोटिस दिया है.
कहा जा रहा है कि सरकार उनकी चीनी फैक्ट्री (sugar factory) की संपत्तियों को भी जब्त कर सकती है. पंकजा की चीनी फैक्ट्री पर पहले भी छापा पड़ा था.इस पूरे मामले को लेकर पंकजा ने कहा कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. उनकी फैक्ट्री कई साल से वित्तीय संकट से गुजर रही थी.
सुप्रीया ने BJP पर बोला हमला
पंकजा मुंडे की फैक्ट्री पर कार्रवाई को लेकर एनसीपी सांसद सुप्रीय सुले (NCP MP Supriya Sule) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पुराने वफादारों को ऐसे ही साइडलाइन करती है. इसका ताजा उदाहराण पकंजा जी हैं. सुले ने कहा कि पुराने कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करने की बीजेपी की पुरानी आदत है.