HomeNATIONALCHHATTISGARHन भाषणबाजी, न नारेबाज़ी, राहुल के समर्थन में मौन सत्याग्रह में शामिल...

न भाषणबाजी, न नारेबाज़ी, राहुल के समर्थन में मौन सत्याग्रह में शामिल हुए भूपेश-सिंहदेव

रायपुर। राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस आज देशभर में “मौन सत्याग्रह” के ज़रिए प्रदर्शन कर रही है। रायपुर के गांधी मैदान में भी प्रदेश के आला नेता मौन सत्याग्रह पर बैठे हुए है। इस सत्याग्रह में सूबा-ए-सदर भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चारणदास महंत, कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत भूपेश केबिनेट के तमाम मंत्री और कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता शामिल है।

इस मौन सत्याग्रह में सीएम बघेल समेत कांग्रेस के सभी नेताओं ने महात्मा गांधी की मूर्ति में पुष्पांजलि देकर सत्याग्रह की शुरुआत की। इस सत्याग्रह में किसी भी नेता द्वारा कोई भाषण नहीं दिया जा रहा है, न ही भाजपा और केंद्र सरकार को कोसने के लिए कोई नारेबाजी हो रही है। सभी नेता काले रंग के मास्क पहन कर मौन सत्याग्रह में हिस्सेदारी ले रहे है।

दरअसल 9 जुलाई को कांग्रेस ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने वाले फैसले के विरोध में 12 जुलाई को मौन सत्याग्रह आयोजित करने का ऐलान किया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता 24 मार्च को रद्द कर दी गई थी। गुजरात हाईकोर्ट ने मोदी सरनेम वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध खारिज कर दिया है। सांसद पद गंवाने के बाद हाईकोर्ट ने भी राहुल को राहत नहीं दी है। जिसके बाद कांग्रेस कोर्ट के इस फैसले को लेकर असहमति जता रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments