राजधानी रायपुर के ऑक्सीजन गार्डन में निकोन कंपनी के द्वारा बेसिक फ़ोटोग्राफी की कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में निकोन के एरिया सेल्स मैनेजर परिवेश शर्मा, NPS जतिन जैन, मोहित कुमार साहू निकोन टेक्निकल और अनुग्रह पुरोहित शामिल हुए। सभी ने कार्यशाला में निकोन कंपनी द्वारा फोटोग्राफी की बारीकियों के बारे में जानकारी दी।
निकोन कंपनी ने राजधानी में किया बेसिक फ़ोटोग्राफी की कार्यशाला का आयोजन
RELATED ARTICLES